देहरादून रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने के लिए खर्च होगी पांच सौ करोड़ की राशि खर्च होगी।
देहरादून रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अब धरातल पर निर्माण कार्य शुरू किए जाने हैं। इसको लेकर एमडीडीए व रेलवे के अधिकारी मुख्यमंत्री की उपस्थिति में अंतिम एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे।एमडीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इससे पहले भी रेलवे के साथ एक एमओयू किया गया था। इसके तहत एमडीडीए ने रेलवे स्टेशन के विकास के लिए सर्वे किया और इस बात का आकलन किया गया कि कितनी लागत से यहां पर क्या-क्या सुविधाएं विकसित की जा सकती हैं।अब एमओयू हस्ताक्षरित हो जाने के बाद निर्माण कंपनी की चयन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। स्टेशन का विकास अत्याधुनिक ढंग से करीब 500 करोड़ रुपये से किया जाएगा। यह कार्यपब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में किया जाएगा। साथ ही लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा कि कितने समय के भीतर स्टेशन का कायाकल्प कर दिया जाएगा।